ट्रक में छिपाकर लाई जा रही 40 लाख की शराब जब्त, चालक गिरफ्तार, गोपालगंज जिले में हुई कार्रवाई

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क

गोपालगंजः बिहार में शराब के बिक्री करने और पीने पर लगे प्रतिबंध के बाद भी यह धंधा मंदा होता नजर नहीं आ रहा है। प्रतिबंध के कारण शराब की जमकर तस्करी की जा रही है। ऐसा ही एक मामला गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना से सामने आया है। जहां के बलथरी चेकपोस्ट के पास उत्पाद विभाग ने एक ट्रक से 40 लाख की अवैध शराब जब्त की है। मामले में पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

इस कार्रवाई के बारे में बताया गया कि बलथरी चेकपोस्ट के पास पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम गाड़ियों की जांच कर रही थी। इसी दौरान उक्त ट्रक वहां पहुंचा। पुलिस को भनक न लगे, इसके लिए ट्रक को खाली रख दिया गया और शराब की खेप गाड़ी की छत पर बने बॉक्स में छिपाकर रखा गया था। जब बॉक्स की जांच की गई तो वहां से शराब की बड़ी खेप बरामद हुई। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। शराब की कीमत 40 लाख के आसपास बताई गई है। मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गाड़ी पर यूपी का नंबर

जब्त ट्रक पर यूपी का नंबर दर्ज है। लेकिन इसके साथ ही हरियाणा का भी नंबर प्लेट मिला है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि शराब की यह बड़ी खेप कहां के लाई जा रही थी और उसे कहां पहुंचाया जाना था।

Share This Article