ट्रक में लोड था प्याज, जब पुलिस जांच करने लगी तो होश उड़ गये, ट्रक से निकलने लगा…

Patna Desk

नवादा उत्पाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां पुलिस ने 1105 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ बताई जा रही है। यह कार्रवाई झारखंड सीमा से सटे नवादा के रजौली समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के दौरान की गई है। इस दौरान पुलिस ने दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है। यह गांजा की खेप उड़ीसा से पटना के समीप जेठली ले जाया जा रहा था।

बताया जा रहा है कि उत्पाद पुलिस बीते रात्रि रजौली समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच कर रही थी, तभी झारखंड की ओर से आ रही एक मिनी ट्रक को रुकने का इशारा किया। ट्रक पर प्याज लोड था। जब ट्रक की तलाशी ली गई तो प्याज के बोरे के नीचे भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया तथा मौके से दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। धंधेबाजों की पहचान वैशाली जिले के विदुपुर थाना क्षेत्र के चेकोसन निवासी प्रसाद पासवान तथा संतोष पासवान के रूप में की गई है।

Share This Article