ट्रक लूट के कई दिन बाद लापता चालक में मिला शव, अपराधियों ने लूटने के बाद गोली मारकर की हत्या

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर नवगछिया के जीरोमाइल से मक्का लदे ट्रक को अगवा करने के मामले में  32 टन मक्का और ट्रक बरामद होने और चार अपराधियों की गिरफ्तारी होने के बाद घटना के पांचवें दिन पुलिस ने पूर्णिया जिले के मोहनपुर से लापता चालक का शव बरामद कर लिया है। अपराधियों ने सिवान के दरौंदा मठिया निवासी राम पुकार गिरी की हत्या गोली मारकर की है।

मालूम हो कि 20 मई को नवगछिया जीरोमाइल से मक्का लदे ट्रक को  लूटपाट का मामला सामने आया था। नवगछिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों द्वारा शव परीक्षण किया। शव पांच दिन पुराना था, इस कारण शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया था। इस कारण नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से शव को पोस्टमार्टम के लिये भागलपुर रेफर कर दिया गया।

शव के साथ नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचे मृतक चालक राम पुकार गिरी के परिजन गहरे सदमे में थे। परिजनों ने बताया कि राम पुकार अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। रामपुकार पर तीन पुत्रों पंकज कुमार गिरी, पवन कुमार गिरी, प्रिंस कुमार गिरी और एक पुत्री की काजल कुमारी की जिम्मेदारी थी। सबसे बड़ा लड़का पार्ट वन में पढ़ाई कर रहा है। मृतक का छोटा भाई राम अवतार गिरी और मृतक का बड़ा भाई रामाधार गिरी ने कहा कि अपराधियों ने रकम लूट लिया, ट्रक अगवा कर लिया, मक्का भी लूट लिया।

मृतक के चचेरे बड़े भाई दिनेश्वर गिरी ने कहा कि उनलोगों को घटना की जानकारी मिलते ही 21 मई को शाम में वे लोग नवगछिया पहुंचे। तब से लेकर आज तक इस कांड में पुलिस ने उनलोगों को काफी मदद किया। पुलिस की कार्रवाई संतोषजनक रही है। उम्मीद है हत्यारों को पुकिस कड़ी से कड़ी सजा दिलाएगी।

चालक की हत्या मामले में मास्टरमाइंड चंदन का नाम सामने आ रहा है। मालूम हो कि इस कांड में पुलिस ने 4 लोगों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी मिली है कि मक्का लोड होने के बाद 20 मई की रात को 10:00 बज कर 20 मिनट पर ट्रांसपोर्टर के यहां से ट्रक को चालान दिया गया और चालान मिलने के महज 30 मिनट के बाद ही अपराधियों ने मक्का लदे ट्रक को अगवा कर लिया। ट्रक लूट कांड में महज तीन से चार लड़के शामिल थे लेकिन ट्रक लूट करने के बाद चंदन ने इस कांड में अन्य लोगों को भी शामिल किया.

चंदन के गिरोह में शामिल ट्रक चालक अखिलेश ने जीरोमाइल से ट्रक को मोहनपुर के मालपुर गांव पहुंचाया जहां चंदन ने अपने संबंधी मनीष के यहां साढे चार लाख रूपये में 32 टन मक्के का सौदा कर लिया. कहां जा रहा है कि मनीष ने ₹200000 चंदन को मक्के के एवज में दिया भी. इसके बाद मक्का अनलोड होने के बाद अखिलेश ने ही जहान्वी चौक पीओपी के पास ट्रक को खड़ा कर दिया. कहां जा रहा है कि चंदन ने ट्रक लूट करने के बाद जिसकी जरूरत जहां हुई, वहां उसका उपयोग कर लिया. चंदन के गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया है कि चंदन को डर था कि चालक के जिंदा रहने पर पुलिस के समक्ष कहानी खुल सकती है इसलिए चंदन ने चालक की गोली मार कर हत्या कर दी और उसे मोहनपुर बलिया घाट पर दफना दिया.

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article