NEWSPR डेस्क। गया पुलिस को बड़ी सफ़लता हाथ लगी है। रात्री में ट्रक रुकवाकर कर लूटपाट करने वाले 6 शातिर अपराधी को धर दबोचा है। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा दो खोखा दो जिंदा कारतूस के साथ लूट की गई, भारी मात्रा में इलेक्ट्रोनिक सामान बरामद की गई है। ये मामला गया के वजीरगंज थाना क्षेत्र के पूनावा की है।
इस संदर्भ मे एडिशनल एसपी मनीष कुमार ने बताया कि दिल्ली नोएडा से गया और नालंदा के लिए ट्रक पर लोड कर इलेक्ट्रोनिक सामान लाया जा रहा था जो गया के वजीरगंज पूनावा के पास स्कॉर्पियो सवार 5 अपराधियों के द्वारा ट्रक रूकवा कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। ड्राईवर रास्ता भटक गया था जिसके कारण अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने ययह भी बताया कि इस मामले पर एसएसपी हरप्रीत कौर के निर्देशानुसार एक टीम गठन कर जिसमें वजीरगंज एसडीओ और प्रशिक्षु डीएसपी व मुफस्सिल थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार एवं वजीरगंज थाना अध्यक्ष फतेहपुर एसएचओ तथा टेक्निकल सेल के लोग शामिल थे।
इनलोगों के द्वारा लगातार काम किया गया और लूटा हुआ माल सारा बरामद कर लिया गया है और इस मामले मे 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा गोली, दो खोखा, पांच मोबाइल, तीन बाईक एवं लूटा हुआ सारा सामान बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि लूटा हुआ सामान मे ट्यूबलर बैट्री 15 पीस, बैट्री चार्जर 20 पीस, एलसीडी 3 पीस, सोलर प्लेट 12 पीस, तथा 5 पीस मोबाईल बरामद की गई है।
उन्होंने य़ह भी बताया कि ये लूट की घटना को अंजाम 6/9/2022 को रात्री 10 अपराधियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था और पकड़े गए अपराधियों क्रिमिनल हिस्ट्री निकाला जा रहा है। पकड़े गए दो अपराधी पर केस पाया गया है। पकड़े गए अपराधी तीन फतेहपुर के रहने वाले और दो मुफस्सिल के और एक टेंकुपा के रहने वाले हैं। कुल मिलाकर 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है जिसका नाम पवन कुमार, सुमन कुमार,, अमित कुमार, नीरज कुमार, सुभाष कुमार है।
गया से मनोज की रिपोर्ट