ट्रिपल आईटी संस्थान के तीन छात्रों को मिला 39-39 लाख का पैकेज।

Patna Desk

 

भागलपुर का भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आईटी) लगातार नए आयाम को कायम कर रहा है, यह संस्थान लगातार नए-नए अविष्कार के लिए भी दुनियाभर में चर्चित है, ट्रिपल आईटी के छात्रों ने एक बार फिर से देशभर में संस्थान का परचम लहराया है, दरअसल संस्थान के तीन छात्रों को मल्टीनेशनल कंपनी में प्लेसमेंट मिला है, केवल इतना ही नहीं तीनों छात्रों को 39-39 लाख का पैकेज मिला है, इस बड़ी उपलब्धि के बाद तीनों छात्र फुले नहीं समा रहे तो वहीं कामयाबी में अहम योगदान देने वाले ट्रिपल आईटी के फैकल्टी का सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया है। पैकेज मिलने वाले छात्रों में उत्तर प्रदेश के रहने वाले वेंकटेश मिश्रा, गाजियाबाद के रहने वाले हर्षित शर्मा व पीयूष सिंह शामिल है। तीनों छात्रों को एक ही कंपनी में 39 लाख का पैकेज मिला है।मीडिया की टीम ने ट्रिपल आईटी पहुंचकर सफलता पाने वाले छात्रो से बातचीत की तो वेंकटेश मिश्रा ने बताया कि मुझे बचपन से ही कंप्यूटर की पढ़ाई में मन लगता था और धीरे-धीरे मैंने इसके माध्यम से ही कुछ बढ़िया करने की ठान ली, कभी मन में यह विचार नहीं आया था कि मुझे इतना अच्छा ऑफर मिलेगा, मेरी कामयाबी में संस्थान का अहम योगदान है, जब मुझे पैकेज मिला और मैं इस ऑफर के बारे में फोन पर मां-बाप पिता को बताया तो उनके आंसू छलक गए, उन्होंने कहा कि यहां रुकना नहीं है अभी और बेहतर तलाश करते रहना है। वेंकटेश में बताया कि आज मैं जो कुछ भी हूं वह ट्रिपल आईटी के फैकल्टी की मेहनत वह माता-पिता के आशीर्वाद की वजह से हूं। वही ट्रिपल आईटी के फैकल्टी हेड गौरव कुमार ने बताया कि संस्थान के 2020-24 बैच के 3 छात्रों को अभी तक का सबसे अधिक पैकेज मिला है, तीनों छात्र शुरू से ही काफी मेहनती व लग्नशील थे, हर डाउट को तुरंत क्लियर करने के लिए तत्पर रहते थे, जहां उन्हें परेशानी होती थी वहां फोन के माध्यम से भी वह सजेशन लेते थे, और आज उनकी मेहनत रंग लाई है मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि यह सभी छात्र अपने शिखर कीबोर्ड बढ़ चुके हैं और एक अच्छे मुकाम को हासिल कर रहे हैं। ट्रिपल आईटी संस्थान लगातार बच्चों को अच्छे कंपनी में प्लेसमेंट दिलवाने के लिए उन पर मेहनत कर रही है।

Share This Article