ट्रेन के चपेट में आने से युवक की मौत, घर में मचा कोहराम, पिता की मौत के बाद बेटा ही घर का सहारा था

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के बेगूसराय से है। जहां ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई। घटना लखमीनिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की है। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मामले की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद जीआरपी पुलिस ने सब को कब्जे में लेकर मौका पर जांच पड़ताल किया और पहचान कर परिजनों को दी।

युवक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के सेरनचक वार्ड नंबर 15 निवासी स्वर्गीय प्रभु यादव के 19 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार के रूप में हुई है। बेगूसराय जीआरपी थाना अध्यक्ष अखिलेश्वर शर्मा ने बताया कि रात के करीब 12:00 बजे लखमीनिया स्टेशन पर युवक के कटने की सूचना मिली थी। वहीं कागजी प्रक्रिया के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। व

हीं घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक युवक मजदूरी कर अपने घर का भार उठाया हुआ था। कुछ साल पहले ही युवक के पिता की मृत्यु हो गई थी। उसके बाद घर का सारा दारोमदार इसी के कंधे पर आ गया था। इसकी मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है। मृतक के मां का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।

Share This Article