NEWSPR डेस्क। जमालपुर रेलवे स्टेशन में एक यात्री चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान सीढ़ियों से फिसल गया। यात्री प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच आ गया। वहीं स्टेशन पर मौजूद दो जाबांज आरपीएफ की महिला कांस्टेबल अपनी जान की परवाह किए बिना दौड़कर उस यात्री को खींच कर बाहर निकाला। इसमें सबसे अच्छी बात रही कि यात्री को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई और ये सारा वाक्या स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया।
घटना आज सुबह 9:27 की है जब ट्रेन नंबर15658 ब्रहमपुत्रा एक्सप्रेस जो कामख्या से चल कर दिल्ली जाती है। अपने समय पर जमालपुर रेल स्टेशन के प्लेट फार्म संख्या 1 पर पहुंची। जहां उसी ट्रेन के एसी कोच से एक यात्री नीचे उतर स्टेशन के स्टॉल से एक कप चाय खरीद पी रहा था और जैसे ही चाय पीते पीते अपने बोगी की तरफ बढ़ा, तब तक ट्रेन खुल धीमी रफ्तार में चलने लगी। जिसे देखकर व्यक्ति एक हाथ में छकेवे का कप लिय एक हाथ के सहारे बोगी का हैंडल पकड़ चढ़ने की कोशिश करने लगा पर चढ़ने के दौरान वह लड़खड़ाया और उसका पैर फिसल गया और वह यात्री ट्रेन और प्लेटफ्राम के बीच बने गैप में गिर गया।
प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर अपने ड्यूटी पर मुस्तैद 2 आरपीएफ की जांबाज महिला कांस्टेबल अंकिता और एसएल मीना ने अपनी जान की परवाह किए बैगर दौड़ उस यात्री को अविलंब ट्रेन ओर पेल्टफ्रॉम के बीच से सकुशल खींच बाहर प्लेटफार्म पर निकाल लिया जिससे उसकी जान जान बच गई। ये सारा वाकया जमालपुर स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। गनीमत था की यात्री जिसकी पहचान मालदा निवासी विनोद शर्मा के रूप में हुई जो मालदा से दिल्ली जा रहा था को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई।
उसके बाद उस यात्री को पीछे से आ रही दूसरी ट्रेन पे चढ़ाकर उनको दिल्ली भेज दिया। अन्य लोगों ने जाबाज व्यक्ति और महिला आरपीएफ कांस्टेबल की सराहना करते दिखे। दोनों जांबाज महिला कांस्टेबल ने बताया की जमालपुर स्टेशन का यह पहला वाकया नहीं जहां ट्रेन पकड़ने की जल्दी और लापरवाही में लोग अपनी जान को ही जोखिम में डाल लेते है। पर आरपीएफ हमेशा यात्रियों की सुरक्षा के लिए तत्पर है। साथ ही दोनों ने यात्रियों से यह अपील करते हुए कहा कि चलती ट्रेन में न तो उतरने की कोशिश करें और न ही चढ़ने को कोशिश करें क्योंकि आपका कोई आपके घर में इंतजार कर रहा है जिसके लिए आप अनमोल हैं।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट