NEWSPR DESK- दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (पुराना नाम मुगलसराय) से पटना के रास्ते तक झाझा तक तीसरी और चौथी रेल लाइन बिछाने की योजना पर काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है। यह योजना इस इलाके में एक नए युग का सूत्रपात करेगी।
भारतीय रेलवे के इसी अति व्यस्त रेलखंड को दो लाइन से बढ़ाकर चार लाइन करने से नई ट्रेनों को चलाने का मार्ग प्रशस्त होगा। इससे बिहार की ट्रेनों में भीड़ घटेगी और यात्रा आरामदेह हो सकेगी। शाहाबाद गजेटियर के मुताबिक वर्ष 1870 तक पटना से डीडीयू के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य पूरा हो गया था।
इस प्रकार बीते 154 साल से अप और डाउन की एक-एक लाइन के सहारे इस मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। वर्ष 1943 की रेलवे समयसारिणी बताती है कि तब इस रेलखंड से लंबी दूरी की केवल चार यात्री ट्रेनें ही गुजरा करती थीं। यह संख्या अब बढ़कर 130 जोड़ी के करीब पहुंच गई है।