ट्रेन में व्यवसायी से 1.5 करोड़ के सोने की लूट केस का पर्दाफाश, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार, सोना और कुछ पैसे भी मिले

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर कटिहार से है। जहां 25 जून को सियालदह से सहरसा जा रही हाटेबाजारे एक्सप्रेस ट्रेन से अज्ञात अपराधियों ने काढ़ागोला स्टेशन के समीप एक स्वर्ण व्यवसायी से हुए करीब 1.5 करोड़ मूल्य के सोने की लूट प्रकरण का उद्भेदन रेल पुलिस ने कर लिया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए रेल एसपी संजय भारती ने बताया की लूटे गए सोने में से कुल 457 ग्राम सोना, करीब 45,300 नेपाली करेंसी समेत करीब 20 लाख 57800 रुपए भारतीय करेंसी नगद बरामद किया गया है। इस मामले में कुल छह अपराधियो को भी गिरफ्तार किया गया है। जबकि इस पूरे कांड में करीब 14 से 15 लोगों की संलिप्तता सामने आई है।

पुलिस अधीक्षक संजय भारती ने बताया की इस पूरे कांड में की साजिश नेपाल में रची गई थी।  उन्होंने बताया की इस कांड में पीड़ित पारस सोनी का चचेरा भाई मनोज सोनी और संतोष सोनी भी शामिल रहा है उन्होंने बताया की इस लूटकांड को कटिहार के एक सफेदपोश नेता के इशारे पर अंजाम दिया गया था। उन्होंने बताया कि घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल समेत कई अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया है।रेल एसपी ने बताया की जल्द ही सभी आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होंगे।

कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article