वीडियो हुआ वायरल, जांच का आदेश पिछले कुछ महीनों से कैमूर पुलिस अपनी हरकतों को लेकर सुर्खियों में रह रही है अभी कैमूर में शिक्षक के पीटने का मामला शांत नहीं हुआ था कि और नया मामला सामने देखने को मिल रहा है बता दे कि भभुआ टाउन थाना परिसर में स्थित यातायात कार्यालय के पास ट्रैफिक प्रभारी से उलझी महिला होमगार्ड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बताया गया कि महिला होमगार्ड सिपाही दीपशिखा ने 2 दिन पूर्व में छुट्टी के लिए यातायात कार्यालय के प्रभारी विजय आनंद पाठक को आवेदन दिया था लेकिन 2 दिन बाद यातायात प्रभारी विजय आनंद पाठक ने महिला होमगार्ड सिपाही दीपशिखा को ड्यूटी पर बुला लिया जिसे लेकर तो दीपशिखा और यातायात प्रभारी मे नोकझोंक होने लगी , महिला सिपाही के हल्ला करने से आसपास की कई पुलिसकर्मी भी एकत्रित होकर महिला होमगार्ड को समझाने का प्रयास करने लगे इस दौरान प्रभारी बार-बार महिला होमगार्ड दीपशिखा को समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन ऊंची आवाज में प्रभारी पर ड्यूटी के लिए परेशान करने का आरोप लगाती रही। जहां देखते ही देखते आसपास के लोग एवं पुलिस कर्मियों की भी भीड़ लग गई जो यह मामला वरीय पदाधिकारी की के पास पहुंचा हुआ है दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं ।
यह तो जांच का विषय है कि कौन झूठा है और कौन सच्चा है लेकिन आए दिन कैमूर पुलिस अपनी इन हरकतों से सुर्खियां बटोरती रहती है
वही इस संबंध में कैमूर प्रभारी एसपी हृदय कांत द्वारा फोन पर जानकारी देते हुए बताया गया कि होमगार्ड महिला द्वारा ट्रैफिक प्रभारी विजयानंद पाठक के बीच जो मामला हुआ है उस मामले को डीएसपी मुख्यालय साकेत कुमार को जांच के लिए दे दिया गया है। वहीं इस मामले में जांच के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा कि आखिर मामला क्या है।