ट्रैफिक रूल्स के नाम पर दारोगा जी की दबंगई, बाइक सवार से जमकर गाली-गलौज, मारे लात-घूसे, पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं देने पर किया ऐसा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में एक दारोगा एनके मंडल की वाहन चेकिंग के दौरान दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो की जब पड़ताल की गई तो जानकारी मिली कि यह वीडियो  पौथू थाने में पदस्थापित दारोगा एनके मंडल की है।

सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा कि दारोगा इनके मंडल मंझोली मोड़ के पास वाहन चेकिंग लगाए हुए थे। तभी एक बाइक को उन्होंने पकड़ लिया। इस दौरान पकड़े गए बाइक चालक ने अपनी बाइक का सभी कागजात होने का हवाला देते हुए दारोगा से बाइक छोड़ देने की गुहार लगाई। लेकिन दारोगा ने सभी कागजात होने के बावजूद भी पॉल्यूशन के नाम पर 25 हजार रुपए फाइन भरने की बात कहते हुए बाइक चालक को लात घूसे से पीटते हुए गाली-गलौज करने लगे।

इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि हमारा चैनल नहीं करता। पर वर्दी की हनक तो इस वीडियो में जरूर दिखाई दे रही है। जहां पकड़े गए बाइक चालक दारोगा से अपनी बाइक छोड़ देने की बार-बार गुहार लगा रहे हैं लेकिन साहब सुनने को तैयार नहीं है। उन्हें तो वर्दी की हनक है। यही कारण है कि दारोगा जी सारी हदें पार करते हुए युवक को लात घूसे से पीटते हुए जमकर गाली देते नजर आ रहे। फिलहाल इस मामले में पुलिस को कोई जानकारी नबीं है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article