ठगी गिरोह की सदस्य निकली नकली पुलिस पदाधिकारी, दूसरे पति ने की थी हत्या, सौतेली बेटी पर रखता था गंदी नजर…कमरे में मिला था देवर-भाभी का शव

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में रामनगर थाना क्षेत्र के कंतपुर गांव में 24 अगस्त को भाभी-देवर की हत्या की मिस्ट्री पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सुलझा ली है। इस संदर्भ में मुंगेर एसपी जे.जे रेड्डी ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि मृतिका राशि वारसी व उसके देवर मनीष कुमार कि हत्या मृतिका राशि वारसी के दूसरे पति शिवपूजन साह ने की है।

शिवपूजन के दिन 24 अगस्त की रात मनीष ने अपनी नाबालिग भतीजी के साथ गलत हरकत करते हुए देख लिया। जिसका उसने विरोध किया। जिनको लेकर उस रात काफी झगड़ा – झंझट हुआ। इस घटना का लेकर राशि वारसी ने भी अपने दूसरे पति शिवपूजन साह का विरोध किया। झगड़ा – झंझट शांत होने के बाद शिवपूजन ने मृतक मनीष के भाई श्रवण को विश्वाश में लेकर उसे 10 लाख रुपये देने का लालच देकर एक योजना बनाई कि सभी को सोने देते हैं। फिर उसके बाद राशि वारसी और मनीष को हमेशा के लिए सुला देते है।

एस.पी ने बताया कि हत्या करने के पहले शायद शिवपूजन व श्रवण ने दोनों को नशीला पदार्थ खिला दिया। जिससे वो दोनों गहरी नींद में सो गए उसके बाद दोनों कि हत्या कर दी गई। इसके बाद उन्होंने एक और खुलासा किया। राशि वारसी पुलिस अधिकारी बन ठगी गिरोह चलती थी। जिसमें मृतिका का देवर मनीष कुमार एवं एक अन्य देवर श्रवण कुमार तथा मृतिका का मौसेरा भाई सह दूसरा पति शिवपूजन साह शामिल थे। ये लोग भोले भाले मासूम लोगो को नौकरी दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम वसूली करते थे। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतिका के देवर श्रवण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है और उसके दीसरे पति शिवपूजन साह गिरफ्तारी ले लिए छापेमारी कर रही है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article