NEWSPR DESK -कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र के पंडवनिया गांव के टमटम नाना के जंगल में ठनका गिरने से एक युवक की मौत हो गई। युवक अपने बहन के घर से वापस अपने घर जा रहा था उसी समय घटना घटी। मृतक युवक बाबूलाल सिंह का 18 वर्षीय पुत्र मंजू सिंह ग्राम सेसरोरा खुर्द थाना अधौरा जिला कैमूर का निवासी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।
मृतक के भाई राजू सिंह ने बताया कि बहेरा गांव अपनी बहन के यहां से दो बाइक से पांच लोग घर वापस लौट रहे थे तभी अधौरा थाना क्षेत्र के टमटम नाना जंगल के पास अचानक तेज बारिश होने लगी सभी युवक बारिश के कारण बाइक को रोककर सभी लोग एक गुफा में जाकर छुप गए कुछ ही देर बाद आकाश में गर्जन हुआ उसके बाद ठनका गिरने से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि चार लोग बाल बाल बच गए। वहीं परिजनों ने प्रशासन से मुआवजा का मांग किया है।