ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित।

Patna Desk

 

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अन्तर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के सफल क्रियान्वयन हेतु उप विकास आयुक्त सह जिला जल एवं स्वच्छता समिति के उपाध्यक्ष शेखर आनंद की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में स्वच्छता कर्मी की सुरक्षा एवं गरिमा को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां डीडीसी शेखर आनंद ने प्रशिक्षण सह कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए सभी प्रखण्ड समन्वयकों एवं स्वच्छता पर्यवेक्षकों को कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान को सफल बनाने के लिए घर-घर से कचरा का संग्रहण कर पंचायत में निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में समुचित प्रबंधन किया जाना आवश्यक है। नालियों की सफाई एवं यूजर चार्ज कलेक्शन नियमित रूप से करें। ताकि ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य सफलतापूर्वक चलता रहे। साथ हीं उन्होंने सभी स्वच्छता कर्मी एवं स्वच्छता पर्यवेक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य करते समय हमेशा सैनिटेशन किट का उपयोग करें। जिससे स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। प्रशिक्षण सह कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर के तौर पर जिला सलाहकार शाहबाज रहीम एवं जिला सलाहकार रवि कुमार ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया तथा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड समन्वयक एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 में चयनित सौ ग्राम पंचायतों के स्वच्छता पर्यवेक्षकों ने भाग लिया।

Share This Article