डबल इंजन की सरकार गलत फैसले लेकर जनता पर डाल रही आर्थिक बोझ ,चायनीज़ प्रीपेड बिजली मीटर लगाने से नाराज़ राजद ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

Patna Desk

NEWSPR मुंगेर : बिजली विभाग द्वारा इन दिनों प्रीपेड मीटर लगाने को लेकर उत्पन्न जनाक्रोश एवं विवाद अब उग्र आन्दोलन का रूप लेता जा रहा है। इसी के तहत मुंगेर युवा राजद  महानगर अध्यक्ष आदर्श कुमार राजा के नेतृत्व में युवा राजद के दर्जनों युवाओं ने सरकार विरोधी नारा लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मुंगेर के भगतसिंह चौक चौराहा पर पुतला दहन किया। युवा राजद महानगर अध्यक्ष आदर्श कुमार राजा ने कहा कि बिहार में जब से डबल इंजन की सरकार आई है तबसे जन विरोधी फैसले लेकर आम जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ देकर परेशान करने पर तुली है| पहले से ही पेट्रोलियम पदार्थों एवं खाद्यान्नों की कीमतों में बेतहाशा बृद्धि कर कमर तोड़ चुकी है और अब चाइनीज निर्मित प्रोपेन मीटर जबरन लगवाया जा रहा है। जिसे लेकर बिजली उपभोक्ताओं एवं बिजली विभाग कर्मियों के बीच मीटर लगने के दौरान विवाद होने की लगातार शिकायत मिलने के बाद युवा राजद ने गंभीरता से लेते हुए सरकार के जन विरोधी निर्णय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है महानगर युवा राजद अध्यक्ष ने कहा कि विभाग को पहले बिजली उपभोक्ताओं को विश्वास में लेकर लाभ हानि बताया जाना चाहिए था ,उन्होंने ने कहा कि बिजली विभाग के एक अधिकारी द्वारा अखबार में दिये बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि जब विभाग मानता है कि पुराने इलेक्ट्रॉनिक मीटर और नया चयनीज प्रीपेड मीटर में कोई अंतर नहीं है,  तो पुराने मीटर को हटा कर चायनीज मीटर लगाने का क्या औचित्य है,  आदर्श कुमार राजा ने मुंगेर प्रमंडलीय आयुक्त से मांग किया है उपरोक्त विवाद को लेकर जिला प्रशासन , पुलिस प्रशासन ,विनीत विभाग प्रशासन और मुंगेर के जागरूक विधुत उपभोक्ताओं का संयुक्त बैठक आयोजित कर उत्पन्न विवाद का निपटारा  कराया जाय जिससे भविष्य में  उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर विराम लगाया जा सके।

पुतला दहन कार्यक्रम में मौके पर युवा राजद के प्रधान महासचिव सह प्रवक्ता राजगुरु कौशल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हसीबुर रहमान, राजद नेता संजय कुमार संजू,राजेश नंद तिलियार,मोoशकील,कुमार सौरभ ,भावानंद कुशवाहा ,एजाजुल हक,मनीष यादव, अंकित यादव, घोलू यादव आदि शामिल थे।

Share This Article