NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में अंधविश्वास किस कदर हावी है। इसकी एक बानगी देखने को मिली है, जहां डायान बिसाही का आरोप लगा कर एक महिला को दबंगों ने लाठी-डंडे से जमकर मारा-पीटा है। घटना रिसिया थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार घायल महिला ने बताया कि गांव के ही शंकर ठाकुर की एक जानवर की मौत हो गई।
जिसके बाद शंकर ठाकुर ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर महिला पर डायन का आरोप लगाया। जिसके बाद उसे लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने महिला को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया। जहां कि महिला जीवन और मौत के बीच जूझ रही है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट