डालमियानगर पहुंचे सांसद सुशील सिंह, बेघर हो रहे डालमियानगर के लोगों के साथ हैं कानून के दायरे में करेंगे लड़ाई।

Patna Desk

 

बिहार के रोहतास स्थित डालमियानगर में 1471 आवासीय क्वार्टर खाली करने के निर्देश के बाद विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं का लगातार आगमन हो रहा है इसी कड़ी में आज भाजपा नेता व औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह डालमियानगर पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ितों से मुलाकात की और उन्हें उचित आश्वासन दिया इस दौरान सांसद सुशील सिंह ने कहा कि वह इस संकट की घड़ी में बेघर हो रहे डालमियानगर के लोगों के साथ हैं कानून के दायरे में रहकर आखरी दम तक लड़ाई लड़ी जाएगी ।

दअरसल बंद रोहतास उद्योग समूह के आवासीय परिसर में रहने वाले लोगो के आवास बचाने को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा लगातार आंदोलन जारी है इसी बीच औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह डालमियानगर पहुंचे, और क्वार्टर में रहने वाले लोगों से बात कर उनकी समस्याएं सुनी।

लोगों ने बताया कि वह वैध तरीके से करीब 40 वर्षों से डालमियानगर क्वार्टर में रह रहे हैं जिसका किराया भी वह प्रतिमाह रोहतास उद्योग समूह प्रबंधन को देते हैं तथा हाई कोर्ट के निर्देश पर ही उन्हें उनके घर में पूर्व में बिजली हेतु मीटर लगाया गया क्षेत्र में हाई कोर्ट के निर्देश पर विकास के कई सारे कार्य भी हुए किंतु इसी बीच रोहतास उद्योग समूह प्रशासक द्वारा हाईकोर्ट को गलत रिपोर्ट देकर गुमराह कर यह फैसला कराया गया कि क्वार्टर में रहने वाले लोग क्वार्टर खाली कर दें।

हाई कोर्ट के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा 2 सितंबर से क्वार्टर खाली करने की डेड लाइन भी तय कर दी गई है ऐसे में वर्षों से रहने वाले परिवार आखिरकार जाएं तो जाएं कहां।

वही लोगों ने सांसद से गुहार लगाते हुए कहा कि आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय विधि मंत्री से बात करें, क्योंकि जानकारी के बावजूद राज्य सरकार इस पर चुप्पी साधे है इस मामले पर आप केंद्र सरकार से त्वरित कार्रवाई करने की बात कहें, ताकि केंद्र सरकार हस्तक्षेप कर गरीबों को आवास दिलवाने में मदद करें।

Share This Article