डिजिटल समीक्षा में बिहार के कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी ने की बात, कोरोना काल में लोगों के लिए किए गए काम को सराहा

Sanjeev Shrivastava

नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण काल में बीजेपी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा जनता के लिए किए गए कार्यों की आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डिजिटल समीक्षा की गई यह समीक्षा सेवा ही संगठन के नाम से आयोजित कार्यक्रम के दौरान की गई। इस कार्यक्रम में राजस्थान महाराष्ट्र बिहार असम कर्नाटक उत्तर प्रदेश दिल्ली राज्यों के बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इस कार्यक्रम में बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा यहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रवासी मजदूरों को सहायता पहुंचाते हुए खाने पीने की व्यवस्था की साथी साथ युवा मोर्चा के द्वारा जरूरतमंद और बीमार लोगों के लिए रक्तदान किया महिला मोर्चा के द्वारा लोगों के लिए निशुल्क फेस मास्क बनाकर वितरण किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी चीजों को काफी बारीकी से सुना और उसके बाद भोजपुरी भाषा में बिहार बीजेपी के तमाम नेताओ ओर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा बिहार मैं गरीबी काफी है और यहां पर कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा है यहां की मौजूदा सरकार और बीजेपी पर उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि आप लोगों की मेहनत  कोरोना बीमारी को हराने का काम करेगी।

TAGGED:
Share This Article