NEWSPR डेस्क।
डिप्टी सीएम से मिला कैट का प्रतिनिधिमंडल : कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(कैट) का प्रतिनिधिमंडल बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में कैट बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव सहित कई लोग शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने उप मुख्यमंत्री से मिलकर सप्ताह में 5 दिन दुकानें खोलने की अनुमति मांगी है।
सप्ताह में 5 दिन दुकान खोलने की मांगी अनुमति : प्रतिनिधिमंडल ने डिप्टी सीएम से आग्रह किया कि सप्ताह में 5 दिन दुकान खोलने के आदेश दें। इस संबंध में कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि बिहार में कोरोना पाबंदियों के तहत 6 अगस्त तक दुकानों को सप्ताह में 3 दिन खोलने का निर्देश है। इस निर्णय पर पुनर्विचार करने के लिये हमलोग डिप्टी सीएम से आग्रह कर रहे हैं। इसी को लेकर कैट का प्रतिनिधिमंडल डिप्टी सीएम से मिला है।
सीएम और डिप्टी सीएम को दिया गया है ज्ञापन : इस संबंध में बीसीसीआई अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण को ज्ञापन दिया है। और आग्रह किया है कि सप्ताह में सभी दिन दुकानों को खोलने की इजाजत दी जाए। मौर्यालोक शॉपकीपर कल्याण समिति अध्यक्ष राजेश डब्लूय ने भी सप्ताह में 5 दिन दुकान खोलने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सप्ताह में पांच दिन दुकान खोलने का आग्रह किया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि व्यवसायी खर्च भी नहीं निकाल पा रहे हैं।