डीएम ने जिला शिक्षा विभाग के अफसरों के साथ बैठक कर दिए निर्देश।

Patna Desk

 

जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा शिक्षा विभाग से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई और निम्नवत निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा जिला अंतर्गत 07 नवसृजित भूमिहीन प्राथमिक विद्यालय, जिन्हें अंचलाधिकारी स्तर से भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हो गया है , परंतु विद्यालय के नाम पर भूमि का हस्तांतरण प्रक्रियाधीन है, के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा से समन्वय स्थापित कर भूमि हस्तांतरण संबंधी आवश्यक कार्रवाई कराने हेतु निर्देशित किया गया।अतिरिक्त वर्ग कक्ष, शौचालय सहित अन्य असैनिक योजनाओं को मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता निरंतर भ्रमणशील रहकर कार्यों का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करेंगे । जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि अगर जिला स्तरीय दल के द्वारा जांच कराने पर विभागीय मानक के अनुरूप गुणवत्ता नहीं पाई गई , तो अंतर राशि की वसूली संबंधित सहायक अभियंता एवं संबंधित कनीय अभियंता के वेतन से की जाएगी।जिन विद्यालयों में शौचालय एवं वायरिंग हेतु योजना स्वीकृत है, उन्हें शीघ्र पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ,दुर्गावती की पूर्व संचालिका (सचिव, वोमेन लाइन स्वयंसेवी संस्था ) डॉ मीनाक्षी स्वराज पर लंबित अग्रिम राशि कुल 2571837 रुपए मात्र के समायोजन हेतु व्यय से संबंधित अभिश्रव/साक्ष्य नहीं देने पर प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना को शिक्षकों के एरियर भुगतान से संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों से विस्तृत प्रतिवेदन प्राप्त करने के पश्चात ही भुगतान करने का निर्देश दिया गया।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्यान भोजन योजना के द्वारा बताया गया कि मोहनिया प्रखंड के 4 विद्यालयों यथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरपोखर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बघिनीकला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरनाथपुर एवं न्यू प्राथमिक विद्यालय कैथिया में चापाकल खराब रहने के कारण मध्यान्ह भोजन बाधित है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्यान्ह भोजन योजना को कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी से समन्वय स्थापित कर संबंधित विद्यालयों में नए चापाकल लगवाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग ,सभी सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता ,सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article