कैमूर जिले के डीएम सावन कुमार हर दिन जनता दरबार का आयोजन कर रह है। ताकि जिलेवासियों की परेशानी को दूर किया जा सके।
वहीं डीएम के जनता दरबार में पहुंचकर जिलेवासी अपनी फरियाद डीएम सावन कुमार से लगा रहे है और डीएम सावन कुमार फरियादियों की फरियाद को सुनकर उसका निदान भी कर रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी सावन कुमार द्वारा आयोजित दैनिक जनता दरबार में कुल 118 आवेदन प्राप्त हुए । 118 आवेदनों में ज्यादातर मामले भूमि विवाद , राशन कार्ड इत्यादि से संबंधित से संबंधित थे। जिसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदनों के त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। जनता दरबार के समय अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।