भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में डीएम सुब्रत कुमार सेन एसएसपी आनंद कुमार के साथ जिला व प्रखण्ड के पदाधिकारियों के साथ नमामि गंगे घाट, अजगैविनाथ गंगा घाट, कच्ची कांवरिया पथ का निरक्षण कर जायजा लिया गया| इस दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने प्रखण्ड के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पार्किंग स्थल, कांवरिया पथ, गंगा घाट का प्रतिदिन निरक्षण करने का निर्देश दिए| इस दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन मिडिया को बताया कि दो माह श्रावणी मेला हो रहा है| मले मास श्रावण चल रहा है| दोनों माह में सरकार के द्वारा सभी व्यवस्था कांवरियों को दी जा रही है| गंगा का जल स्तर बढते घटता रहता है, बाढ की स्थिति अभी नहीं है| बाढ को लेकर भी सभी तैयारी पुरी कर ली गई| नगर परिषद के कई वार्ड में जल जमाअ की समस्या पर कहा कि बारिश होने पर जल जमाअ हो गई है जो नगर परिषद के द्वारा जल जमाअ हटाने का कार्य युद्ध स्तर से की जा रही है एसएसपी आनंद कुमार ने मिडिया को बताया कि दो माह का श्रावणी मेला में कांवरियों को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की गई है| इसी को लेकर श्रावणी मेला क्षेत्र का जायजा लिया गया| कांवरियों को बेहतर सुरक्षा मिले इसके लिए पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए की बात कही| इस दौरान एडीएम, एसडीओ धनन्जय कुमार, विडिओ मनोज कुमार मुर्मू, सीओ अमित राज, पंचायती राज्य पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी नीलिमा कुमारी, थानाध्यक्ष प्रिय रंजन कुमार सहित जिला व प्रखण्ड के तमाम कर्मचारी मौजूद थे|