डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने हत्या कांड व लुट कांड का उदभेदन कर खोले कई राज्य।

Patna Desk

 

भागलपुर सुलतानगंज में डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने हत्या कांड व लुट कांड का उदभेदन करते हुए किया बड़ा खुलासा| इस दौरान डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि है की मसदी में एक महिला मुन्नी देवी उम्र करीब 55 वर्ष पति लखनलाल मंडल साजिश बिनोवा नगर, थाना सुल्तानगंज जिला भागलपुर को गोली मारकर हत्या कर दिया गया था|

पुलिस को सूचना मिलते ही वरिय पुलिस अधीक्षक महोदय भागलपुर को घटना की सूचना दी गई एवं उनके निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था की निगरानी में घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से गोली मार कर भाग रहे व्यक्ति को खड़ेद कर पकड़ा गया तथा पकड़े गए व्यक्ति के निशानदेही पर हत्या में प्रयोग एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा गोली , दो खोका एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है| मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भागलपुर भेजा गया है| मृतक के पुत्र विकास कुमार पिता लखन लाल मंडल साकिन विनोवानगर थाना सुल्तानगंज जिला भागलपुर के फर्द बयान के आधार पर सुलतानगंज थाना कांड संख्या 101/23 दिनांक 16.2.2023 धारा भा.द. वि. एंव 27 आर्मस एक्ट दर्ज किया गया है|इस कांड में गिरफ्तार व्यक्ति गुड्डू मंडल पे. सोहन मंडल साकिन पुरानी मोतीचक थाना सुलतानगंज जिला भागलपुर को गिरफ्तार कर न्याय हिरासत में जेल भेजा गया| इस छापेमारी अभियान में अंचल इस्पेक्टर रतन लाल ठाकुर, थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, पुलिस निरक्षक किरण सोनी, अशोक कुमार थे| साथ ही कहा कि 13 फरबरी 2023 को लुटी गई बोलेरो पिकअप के चालक तिलेश्वर कुमार पिता होरिल महतो साकिन बंसीपुर चायटोला थाना मेदनी चौकी जिला लखीसराय के द्वारा रात्री गस्ती के पदाधिकारी पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार को सूचना दिया गया कि मेरी बोलेरो पिकअप गाड़ी जो मेरे फुफेरा भाई सुरेंद्र कुमार पिता तेज नारायण महतो साकिन देवघारा चाय टोला थाना मेदनी चौकी जिला लखीसराय का है| जिसे मैं दिनांक 12 फरबरी 2023 को मेदनी चौकी से मटर लोड कर किशनगंज के लिए निकला था| कि जैसे ही सुल्तानगंज थाना अंतर्गत तिलकपुर ठाकुरबारी एन. एच 80 के पास पहुंचा तो गाड़ी से 5 _6 अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरी गाड़ी को ओवरटेक कर मेरे गाड़ी को रोक दिया गया तथा मुझे हाथ पैर बांधकर बगीचे में ले जाकर छोड़ दिया| मैं किसी प्रकार अपने हाथ पैर को रस्सी से खोलकर रोड पर आया तो देखा कि मेरी बोलेरो पिकअप गाड़ी नहीं है| तब मैं पैदल थाना की ओर आने लगा की गस्ती गाड़ी रास्ते में ही मिली जिसे घटित घटना की जानकारी पुलिस को दिया |घटना की सूचना मिलने पर वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय भागलपुर को सूचना दी गई एवं उनके निर्देश में पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के निगरानी में गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक 13 फरवरी 2023 को गठित टीम के द्वारा लूटी गई बोलेरो गाड़ी को लोदीपुर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया|

पिकअप के चालक तिलेश्वर कुमार पिता होरिल महतो बंशीपुर चाय टोला थाना मेदनी चौकी जिला लखीसराय के बयान के आधार पर सुलतानगंज थाना कांड संख्या 95/23 दिनांक 13 फरवरी धारा 392/394 भा.द. वि. दर्ज किया गया है |तकनीकी अनुसंधान एंव वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर छापेमारी के द्वारा अप्राथमिकी अभियुक्त पप्पू यादव पे. डुरो यादव ,रविन यादव पे. गणेश यादव दोनों साकिन बैसा थाना मडैंय , परवत्ता जिला खगड़िया एवं रामु महतो पे. सोहन महतो साकिन फुदकीचक थाना गोगरी जिला खगड़िया को गिरफ्तार किया गया है| एवं अन्य की पहचान कर लिया गया है |गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है| इस छापेमारी अभियान में अंचल इस्पेक्टर रतन लाल ठाकुर, थानध्यक्ष प्रिय रंजन, पुलिस निरक्षक बिनोद कुमार, अनीश बिहारी, तकनीकी शाखा सिंकदर कुमार, विवेक कुमार, बच्चन राम, अभीमन्यु कुमार एंव थाना के सशस्त्र बल शामिल थे|

Share This Article