NEWSPR डेस्क। मुम्बई के पॉश इलाकों के पबों और बारों में ड्रग्स की सप्लाई करने ड्रग्स पेडलर व डीजे शाहरुख की तलाश एनसीबी लगातार छापेमारी अभियान चलाए हुए हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए यह छापेमारी अभियान एनसीबी इसलिए चलाए हुए है क्योंकि शाहरुख सिर्फ दिखाने के लिए पबों में डीजे बजाता है, जबकि उसकी आड़ में ड्रग्स की सप्लाई करता है।
एनसीबी के जॉइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि उसको गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। छापेमारी के दौरान उसके घर से बड़ी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद की गई है, लेकिन एनसीबी की टीम के पहुँचने से पहले वह अपने घर से फरार हो गया था।
एनसीबी के आला अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक ड्रग्स पेडलर शाहरुख मुम्बई के अंधेरी, लोखंडवाला, मरोल और सांताक्रुज इलाके के हाई प्रोफाइल पबों और बारों में ड्रग्स की सप्लाई करता है। वह सांताक्रुज इलाके में ही रहता है और एक पब में डीजे भी बजाता है। सोमवार की रात को एनसीबी ने उसके सांताक्रुज इलाके में घर पर छापा भी मारा।
इस छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में कोकीन, एमडी और ब्लॉट टेबलेट्स बरामद किया गया है, लेकिन छापेमारी की भनक उसे पहले लग गई और वह फरार होने में कामयाब हो गया। जानकारी के मुताबिक इस डीजे और ड्रग्स पेडलर शाहरुख के बारे में सुराग एनसीबी को कुछ ड्रग्स पेडलरों से पूछताछ के बाद मिला, जिसके बाद एनसीबी ने उसके घर पर छापेमारी की।
एनसीबी यह भी पता लगाने में जुटी हुई है कि शाहरुख किन किन पबों और बारों में ड्रग्स सप्लाई करता है और कौन-कौन से लोग उसके संपर्क में हैं।