डीरेल हुई मालगाड़ी की बोगी 5 घंटे तक बंद रहा ट्रेनों का परिचालन।

Patna Desk

 

 

पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड पर धनेछा रेलवे स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी की बोगी रेल की पटरी से नीचे उतर गई । जिससे कई घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। घटना की सूचना मिलते ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड के डीआरएम सहित रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए ।

वही मौके पर पहुंची रेल प्रशासन के द्वारा बोगी को रेल की पटरी से हटाकर आवागमन बहाल किया गया। लेकिन इस बीच लगभग 5 से 6 घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। मिली जानकारी के अनुसार एक मालगाड़ी गया से पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन के लिए जा रही थी जैसे ही वह कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड पर धनेछा रेलवे स्टेशन को पार किया उसकी बोगी रेल की पटरी से नीचे उतर गई। गाड़ी को जब तक रोका जाता तब तक गाड़ी घटनास्थल से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर जाकर कर्मनाशा रेलवे स्टेशन के पास खड़ी हुई जहां पर मालगाड़ी की दो बोगी रेल की पटरी से नीचे उतर गई। लेकिन इस घटना के बाद ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया। हाला की इस घटना में किसी को हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

Share This Article