डुमरामा का रेफरल अस्पताल चलता हैं सफाईकर्मियों के बदौलत

Patna Desk

भागलपुर,बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के डुमरामा रेफरल अस्पताल चलते हैं सफाई कर्मियों की बदौलत । रेफरल अस्पताल में ना ही कोई डॉक्टर और ना ही कोई नर्स आती है । वहां सुबह-सुबह एक सफाईकर्मी आकर पूरे हॉस्पिटल को संभालते हैं और वही सफाईकर्मी सभी को दवाई भी देते हैं।

जब हमारे संवाददाता हॉस्पिटल पहुंचे तो देखा कि कबाड़ से भी बदतर स्थिति है जब वहां के ग्रामीण उस हॉस्पिटल इलाज कराने गए तो वहां कोई व्यवस्था नहीं थी । तब सफाईकर्मी ने डॉक्टर को फोन कर कर बुलाया । नवल किशोर डॉक्टर आए जब हमारे संवाददाता उनसे बात करने लगे तो अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे तभी हॉस्पिटल का पूरा कवरेज किया हमने।

वहां के ग्रामीणों ने उस हॉस्पिटल के बारे में बहुत कुछ बताया ।आप हमारे चैनल के माध्यम से देख सकते हैं की हॉस्पिटल की तस्वीर कैसी है जैसा लगता है वह हॉस्पिटल नहीं एक कबाड़खाना है ग्रामीणों का कहना हुआ हॉस्पिटल के कैंपस में डाक लगाया जाता है और मार्केट भी लगाया जाता इसमें प्रशासन की मिलीभगत से सारा काम हो रहा प्रशासन भी मौन है.

Share This Article