भागलपुर समेत पूरे बिहार में डेंगू का कहर जारी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की तब नींद खुलती है जब अधिकांश लोग इनके चपेट में आ जाता है या डेंगू से ग्रसित हो जाते हैं या फिर इसकी चपेट में आ कर मौत हो जाती है इसका जीता जागता उदाहरण भागलपुर के सुल्तानगंज से सामने आया……
जहा करीब दो महीने से भागलपुर समेत पूरे बिहार के लोग डेंगू के मार को झेल रहे है। अधिकांश लोग इनके चपेट में भी आ चुके हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग की नींद आज खुली है और पूरे इलाके में लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत इलाके को स्वच्छ करने में लगे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की नींद खुली बिहार सरकार के तरफ से फंड आए तब अधिकारी आनन फानन में बैनर लटकाए गांव- गाव घूम कर सफाई करने को लेकर संदेश पहुंचा रहे हैं। जहां-जहां कूड़ा नजर आ रहे हैं वहा वहा साफ भी भी कर रहे हैं। सुल्तानगंज जिला के के नमामि गंगे घाट, गंगा घाट चौक बाजार के आलावा दर्जनों स्थानों पर लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत युद्ध स्तर से सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
भागलपुर जिले के सलाहकार रोहित राज के नेतृत्व में सभी पंचायत के स्वच्छता कर्मी एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक के द्वारा या अभियान चलाई जा रही है सलाहकार रोहित राज ने बताया कि डेंगू एवं अन्य बीमारी से निपटने को लेकर शहर और पंचायत में फैल रही गंदगी को साफ सफाई करवाया जा रहा है जिससे बीमारी के रोकथाम को लेकर सफाई युद्ध स्तर पर जारी है लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक के पॉलिथीन को एकत्रित कर डस्टबिन में फेक इस दौरान पर्यवेक्षक मनोरंजन कुमार विपिन कुमार आशीष कुमार समेत दर्जनों स्वच्छता कर्मी मौजूद थे ।