डेंगू के प्रसार को देखते हुए डीएम ने नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को फागिंग कराने का दिया निर्देश

Patna Desk

NEWSPR DESK- डेंगू के प्रसार को देखते हुए डीएम ने नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को फागिंग कराने का दिया निर्देश । कैसे होगा शहर में फागिंग,10 में 8 फागिंग मशीन खराब

शहर में डेंगू बीमारी के तेजी से हो रहे प्रसार को देखते हुए डीएम नवीन कुमार ने 5 दिन पूर्व स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर डेंगू से बचाव के लिए शहरी क्षेत्र में फागिंग कराने का निर्देश दिया था। लेकिन नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के पास पहले से उपलब्ध 10 फागिंग मशीन मे से 8 मशीन खराब रहने के कारण सभी क्षेत्रों में फागिंग नहीं हो पा रहा है।

नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग एक-एक छोटे फागिंग मशीन से प्रतिदिन 2 वार्ड में फागिंग करा रहा है। नगर निगम द्वारा उप नगर आयुक्त विनय कुमार की देखरेख में दलहटा और तीन नंबर गुमटी के पास छोटी मशीन से फागिंग कराया गया। वही स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोतवाली थाना के आसपास फागिंग कराया गया।बता दें कि शहर में पिछले 15 दिन से लगातार डेंगू प्रभावित मरीज मिल रहे हैं।

लेकिन डेंगू से बचाव हेतु फागिंग के लिए ना तो नगर निगम और ना ही स्वास्थ्य विभाग ने पूर्व से कोई तैयारी नहीं की थी। नगर निगम में पहले से 01 बड़ा और 05 छोटा फागिंग मशीन खराब पड़ा है जिसकी मरम्मत नहीं कराई गई। वही मलेरिया विभाग के पास 04 छोटा फागिंग मशीन मे से 3 पहले से खराब पड़ी है।

डेंगू के प्रसार को देखते हुए ना तो नगर निगम और ना ही स्वास्थ्य विभाग ने खराब पड़े फागिंग मशीन की मरम्मत पहले से कराई। अब जब डीएम ने फागिंग का आदेश दिया तो नगर निगम और मलेरिया विभाग खराब मशीन की मरम्मत और नया फागिंग मशीन की खरीदारी में जुटा है। उप आयुक्त नगर निगम विनय कुमार ने बताया कि एक मशीन की खरीदारी कर फॉगिंग करवाया जा रहा था।

अन्य खराब मशीनों को ठीक करवाने का निर्देश दिया गया है। वहीं सिविल सर्जन ने बताया कि डेंगू को ले स्वास्थ विभाग अलर्ट है। बस लोग घरों में पानी जमा होने न दें। स्वच्छता का ध्यान रखें ।

Share This Article