डेंगू को लेकर अस्पतालों में बेड की व्यवस्था के साथ ब्लड बैंक को लगातार प्लेटलेट बनाने का दिया गया निर्देश।

Patna Desk

मुंगेर में डेंगू ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है। जिसको ले जहां एक और डेंगू स्पेशल वार्ड बनाया गया तो वही सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक को लगातार प्लेटलेट बनाने का दिया गया निर्देश ताकि किसी डेंगू मरीज को प्लेटलेट की कमी न हो ।

बिहार के कई जिले डेंगू की चपेट में आ गए जहां डेंगू अपना विकराल रूप ले लिया है इससे मुंगेर भी अछूता नहीं रहा। यहां भी डेंगू ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है । अभी मुंगेर में डेंगू के चार मरीज जो सदर अस्पताल में भरती है , इसके अलावा जिले के प्राइवेट और अन्य सरकारी अस्पतालों में भी डेंगू के मरीज अपना इलाज करवा रहे है । जिसको देखते हुए अस्पताल प्रबंधन के द्वारा 9 बेडो वाला अलग डेंगू वार्ड बनाया गया । जहां डेंगू के मरीजों को हर सुविधा मुहैया करवाया जा रहा है । इसके अलावा डेंगू के इलाज में सबसे जरूरी चीज प्लेटलेट की कमी डेंगू के मरीजों को न हो इसके लिय सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक को लगातार प्लेटलेट बनाने का निर्देश दिया गया है । इस मामले में ब्लड बैंक के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर फैज ने बताया की अभी ब्लड बैंक के दो डॉक्टर एक सीनियर लैब टेक्नीशियन और 6 लैब टेक्नीशियन द्वारा इस माह में अब तक 37 यूनिट प्लेटलेट तैयार कर इंडोर तथा आउटडोर के मरीजों को उपलब्ध करवाया जा चुका है और साथ ही अभी 7 यूनिट प्लेटलेट तैयार है । इसके अलावा ब्लड बैंक में 39 यूनिट होल ब्लड है। जिससे किसी को प्लेटलेट की कमी नही होने दी जाएगी। साथ ही कहा की लोग बढ़ चढ़ आर रक्त दान करें क्यों की प्लेटलेट जो है वह ताजा ब्लड से ही निकला जाता है । और प्लेटलेट की आयु मात्र 5 दिन ही होती है । एसे में लोग आगे आ रक्तदान करें जिससे को डेंगू से लड़ा जा सके ।

Share This Article