डॉ पर लगा ऑपरेशन के वक्त किडनी निकालने का आरोप, डेढ़ महीने बाद मरीज की मौत से बौखलाए परिजन ने किया मुकदमा, IMA-IDA के डॉक्टर्स ने किया विरोध

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सहरसा के जाने माने  चिकित्सक अजय कुमार सिंह को झूठे मुकदमे में फ़ंसाने को लेकर सुपौल में IMA औऱ IDA के चिकित्सकों ने बैठक कर विरोध दर्ज किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक सहरसा निर्दोष चिकित्सक पर से झूठे मुकदमे वापस ले, नही तो सुपौल के तमाम चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।

जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों सहरसा में एक मरीज का किडनी ऑपरेशन आयुष -अर्नव हॉस्टिपल में हुआ था। ऑपरेशन के डेढ़ महीने बाद मरीज की मौत पटना में हो गयी। मरीज के मौत के बाद मरीज के परिजनों ने किडनी के ऑपरेशन करने बाले चिकित्सक अजय कुमार सिंह पर किडनी बेचने का आरोप लगाकर स्थनीय थाना में मुकदमा दर्ज करवाया। जिस मामले में सहरसा पुलिस ने उक्त क्लिनिक पर मामले की छानबीन एवं अनुसंधान के लिये गयी थी।

इसी मामले को लेकर आज सुपौल सदर अस्पताल परिसर में सुपौल इकाई के  IMA, IDA की बैठक बुलाई गई। जिस बैठक में तमाम चिकित्सको ने झूठे मुकदमे का विरोध किया ,जहाँ IMA के सचिव डॉ0 शांति भूषण ने कहा कि  माननीय उच्चतम न्यायालय के सिविल अपील नंबर 1386 / 2001 मैं यह स्पष्ट आदेश दिया गया है कि किसी भी चिकित्सक के ऊपर तब तक कोई मुकदमा नहीं दर्ज किया जाए। जब तक कि उसके ऊपर लगाए गए आरोप का मेडिकल बोर्ड द्वारा सही एवं निष्पक्ष जांच नहीं हो जाए।

बाबजूद इसके सहरसा में जाने माने चिकित्सक की छवि को धूमिल करने की राजनीतिक साजिश के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसका हमलोग बिरोध करते है ,और पुलिस अधीक्षक सहरसा से मांग करते है कि एक सप्ताह के अंदर इस झूठे मुकदमे को वापस लें, नहीं तो आठवें दिन से सुपौल जिले के तमाम चिकित्सक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे। वहीँ IMA के सचिव ने कहा कि यदि सहरसा के IMA संगठन द्वारा कल से हड़ताल पर जायेंगे तो हमलोग परशो से हड़ताल पर चले जायेंगे।

बैठक में डॉ0 सी0 के0 प्रसाद, डॉ0 बी0के0यादव, डॉ0 राजराम गुप्ता,डॉ0 ओ0पी0अमन, डॉ0 मेजर शशि भूषण, डॉ0 संजय मिश्रा, डॉ0 बिनय कुमार, डॉ0 बिनोद कुमार ,डॉ0 संतोष झा, डॉ0 रोशन सिंह,डॉ0 अभिषेक कुमार डॉ मनोज कुमार, डॉ चंदन कुमार सहित दर्जनों चिकित्सक मौजूद थे।

सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट

Share This Article