14 अप्रैल यानि कि आज डॉ भीमराव अंबेडकर जी कि जयंती है. भारत के पहले कानून मंत्री डॉ भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के पिता कहे जाते हैं.इनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था और हर साल 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है। जात-पात की जंजीरों को तोड़कर उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और लाखों-करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा बने। डॉ अम्बेडकर एक समृद्ध व्यक्तित्व के व्यक्ति थे।
अम्बेडकर ने जीवन भर समानता के लिए संघर्ष किया, इसलिए उनके जन्मदिन को भारत में ‘समानता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है, और इस दिन को “अंतर्राष्ट्रीय समानता दिवस” घोषित करने की मांग संयुक्त राष्ट्र संघ से की जाती है।