कैमूर-बुधवार को कैमूर जिले में भगवानपुर विकास मित्रो द्वारा चौपाल कार्यक्रम कराने के लिए आयोजित किया गया। मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया है। चौपाल के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम स्वीप पंचायत मोकारी और बेतरी में भभुआ प्रखंड कृषि कार्यालय की टीम के साथ आयोजन किया गया। गौरतलब है कि आगामी 1 जून को सातवें चरण में लोकसभा का चुनाव सासाराम संसदीय और बक्सर संसदीय क्षेत्र में होने वाला है। सासाराम और बक्सर संसदीय क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कैमूर जिला प्रशासन कैमूर जिले के सभी प्रखंडों मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।
इसके तहत कैमूर जिला प्रशासन लोगों से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील कर रहा है। ताकि लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़े। गौरतलब है कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कैमूर जिले में दिनांक 1 जून 2024 को मतदान र्निधारित है। पिछले विधानसभा आम निर्वाचन 2020 एवं लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के मुकाबले बेहतर मतदान प्रतिशत हेतु स्वीप कोषांग के नेतृत्व में संबंधित जीविका दीदियों, डीपीएम स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी कर्मियों एवं अन्य कर्मियों के द्वारा कैमूर जिले के सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।