ड्यूटी के लिए निकले जवान की तबीयत खराब होने के बाद मौत, अग्निपथ प्रदर्शन को लेकर लगी थी ड्यूटी, अस्पताल ले जाने से पहले मौत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर कैमूर से है। जहां ड्यूटी जाने के दौरान तबीयत खराब होने की वजह से एक बीएमपी जवान की मौत हो गई है। बीएमपी जवान कैमूर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के डहरक गांव निवासी रणविजय सिंह हैं। जानकारी के अनुसार अग्निपथ के विरोध प्रदर्शन को लेकर कैमूर के विभिन्न संवेदनशील जगहों पर बीएमपी जवानों की तैनाती की गई थी।

सभी बीएमपी के जवान मोहनिया स्थित महाराणा प्रताप कॉलेज में ठहरे हुए थे। इसी बीच दिन बुधवार को बीएमपी 14 के हवलदार रणविजय सिंह वर्दी पहनकर बस में सवार होकर चांदनी चौक पर ड्यूटी के लिए जा रहे थे। तभी बस में ही उनकी तबीयत खराब होने लगी उनके अगल-बगल बैठे जवानों की नजर उनके ऊपर पड़ी।

जिसके बाद उनको आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। वहीं इस घटना से जहां पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।

कैमूर/भभुआ से ब्रजेश दुबे के रिपोर्ट

Share This Article