NEWSPR डेस्क। तंत्र मंत्र विद्या के चक्कर में बुआ ने सात साल की भतीजी की जान ले ली। बताया जा रहा कि अमावस्या से लेकर हरियाली तीज तक घर में पूजा की जा रही थी। जिस दौरान ही बुआ पर माता आई और वो अचानक तलवार लेकर अपने बाल खोलकर सिर घुमाने लगी। वो कहने लगी सबको मार डालूंगी। नाबालिग लड़की के इस पागलपन को देखकर सभी लोग घर से भाग निकले।
जिसके बाद बुआ ने सो रही भतीजी का तलवार से गला काट दिया। घटना झिंझवा फला गांव की है। परिवार के लोगों ने बड़ी मुश्किल से लड़की को पकड़ा। रात 3 बजे घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लड़की को गिरफ्त में ले लिया है। लड़की नाबालिग है। बताया जा रहा कि तलवार हाथ में लेकर दौड़ती बेटी को पिता और ताऊ पकड़ने के लिए दौड़े तो उन पर भी हमला कर दिया। डर के मारे घरवाले भाग गए। लड़की कमरे में सो रही भतीजी को घसीटते हुए घर के दूसरे हिस्से में ले गई और ताबड़तोड़ वार कर गर्दन धड़ से अलग कर दी।