NEWSPR डेस्क। गया में शेरघाटी के नया बाजार स्थित ओवर ब्रिज के नीचे तमंचे की नोक पर आलू प्याज आढ़त के दुकानदार ₹3 लाख रुपये की लूट की गई है। जानकारी देते हुए उर्दू मुहल्ला निवासी दुकानदार मोहम्मद यासीन ने बताया कि प्रत्येक दिन के तरह सोमबार को देर शाम 7:30 बजे अपना दुकान बंद कर घर जा रहा था।
तभी दुकान से महज 10 कदम की दूरी पर उजले रंग के अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल दिखाते हुए बैग छीन लिया। जिसमें ₹3 लाख रुपये नगद एवम दुकान के कागजात एवं अन्य सामान से भरा बैग छीन कर भाग निकले। उन्होंने कहा कि भाग रहे अपराधियों ने हवाई फायरिंग करते हुए हाइवे से हमज़ापुर की ओर निकल गए।
घटना की जानकारी मिलते ही शेरघाटी थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बता दें कि लगातार की घटना होने से आसपास के लोगों के अलावा अन्य लोगों में खौफ मचा हुआ है। लोगों का कहना है कि दिनदहाड़े लूटपाट को लेकर काफी भय बना हुआ है। वहीं पुलिस लूटपाट मामले की छानबीन कर रही है।
इधर जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि आलू प्याज आढ़त दुकानदार से दुकान बंद करने के दौरान की लूटपाट की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि सूचना के बाद अपराधियो के धरपकड़ के लिए आमस,गुरुआ,डोभी,चेरकी आदि कई थानों को सूचित कर दिया गया है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई की जा रही है।
गया से मनोज की रिपोर्ट