पटनाः अर्ध सैनिक बल BSF ने बांग्लादेश से सटे पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाके में होने वाले सिल्वर (चांदी ) के आभूषणों की तस्करी मामले में कार्रवाई करते हुए करीब साढ़े 19 किलो से ज्यादा चांदी के आभूषणों को जब्त किया है। जिसकी कीमत दस लाख से ज्यादा की बताई जा रही है। मामले में फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बांग्लादेश से हो रही सोने-चांदी की तस्करी के मामले में बीएसएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। बताया गया कि अर्ध सैनिक बल BSF ने बांग्लादेश से सटे पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाके में होने वाले सिल्वर (चांदी ) के आभूषणों की तस्करी मामले में कार्रवाई करते हुए करीब साढ़े 19 किलो से ज्यादा चांदी के आभूषणों को जब्त किया है, जिसे करीब 16 पैकेट में छुपाकर तस्करी करने की योजना थी ,लेकिन BSF की 54 वीं बटालियन के जवानों के कार्रवाई करते हुए उसे जब्त कर लिया है। जब्त आभूषणों का मूल्य 10 लाख से अधिक बताया गया है।