तस्करों के बुलंद हौसलों पर पानी फेर रही कैमुर पुलिस ने पकड़ा लाखो का गाजा खुले मार्केट में लाखों की है कीमत दो तस्कर भी गिरफ्तार

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- पुलिस की ताबड़तोड़ चल रही नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है। ताजा घटना में चैनपुर पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा पकड़ा है। पुलिस की यह कार्रवाई कैमूर पहाड़ी की तलहटी में अवस्थीत भगंदा गांव में की गई है। वहां से पुलिस को करीब लगभग साडे 76 किलो गाजा हाथ लगे हैं।

इस मामले में पुलिस ने तस्करों को भी धर दबोचा है दबोचे गए तस्कर भगंदा स्थित महादलित बस्ती का रहने वाला कंप्यूटर राजभर तथा घुरपत राजभर बताया गया है।तस्करी के लिए प्रयुक्त की जाने वाली वाइक को भी जप्त कर लिया है। खुले मार्केट में बरामद किए गए गांजा की कीमत लगभग ₹6 लाख बताई गई है।

चैनपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की पहाड़ी की तलहटी वाले गांव में तस्करी के लिए गाजा स्टोर किया गया है। सूचना पर पुलिस ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू किया। इस दौरान तस्करी के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले बाइक के साथ बोरी में पैक किया गया गांजा पुलिस के हाथ लगे। वही तलाशी के दौरान भगंदा महादलित बस्ती का रहने वाला कंप्यूटर राजभर के घर तलाशी ली गई जहां से पुलिस को भारी मात्रा में गांजा हाथ लगा।

चैनपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार पासी ने बताया कि पुलिस सादे लिवास में पहुंची थी जिससे तस्करों को पुलिस के आने का एहसास ना हो सके काफी नाटकीय ढंग से तस्करो पर चैनपुर थाने की पुलिस ने काबू पाया और उसके घर से गाजा की बरामदगी की.

इसी सप्ताह चैनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़ी की तलहटी वाले गांव की तलाशी के दौरान शिवपुर गांव से करीब 51 किलो गांजा पुलिस ने बरामद किया था जिसमें गुलाब बिन्द नामक तस्कर को भी पुलिस ने पकड़ा था। गौरतलब है कि इन दिनों पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में चैनपुर पुलिस ने ताबड़तोड़ गांजा शराब एवं महुआ शराब बरामद कर तस्करों के बुलंद हौसले पर पानी फेरने की कोशिश की जा रही है।

Share This Article