NEWSPR डेस्क। मुंगेर में चेहल्लुम पर निकलने वाले ताजिया जुलूस को लेकर नगर आयुक्त निखिल धनराज ने शुक्रवार को सीबरेज और जलापूर्ति का काम कर रही एजेंसी के प्रतिनिधि और आरसीडी के इंजीनियर के साथ शहर की विभिन्न सड़कों का जायजा लिया।
इस दौरान हजरतगंज बाड़ा, तोपखाना बाजार, राजीव गांधी चौंक, आजाद चौंक, मुर्गियाचक आदि जगह पर क्षतिग्रस्त सड़क का जायजा लेने के बाद मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय स्थापित कर किसी भी सूरत में 14 सितंबर से पूर्व सभी सड़कों की मरम्मति करना सुनिश्चित करें। ताकि चेहल्लुम पर निकलने वाले ताजिया जुलूस और दशहरा में निकलने वाले विसर्जन शोभा यात्रा में किसी प्रकार की परेशानी शहरवासियों को नहीं हो।
उनके साथ सिटी मैनेजर अवध किशोर प्रसाद सिंह, जेएमसी के प्रतिनिधि सुमित मिश्रा, ईएमएस कंपनी के प्रतिनिधि प्रदीप कुमार, बुडको के कार्यपालक अभियंता रामायण राम, आरसीडी के कार्यपालक अभियंता संजय शर्मा, जेई मुन्ना कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट