तालाब में नहाने के दौरान पांच बच्चों की हुई मौत क्षेत्र में मचा कोहराम परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल।

Patna Desk

 

कैमूर जिले से इस वक्त दिल को दहला देने वाली खबर आ रही है जहां पर एक तालाब में स्नान करने के दौरान पांच बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद जहां पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्रीय लोगों और जनप्रतिनिधियों का तांता लग गया। इस घटना को देखकर सभी लोगों की आंखें आंसू से भर गई। बताते चले की कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के धव पोखर गांव में सोमवार को गांव के ही निकट एक तालाब में पांच बच्चे स्नान कर रहे थे इस दौरान एक बच्ची तालाब के गहरे पानी में चली गई और डूबने लगी उसे बचाने की कोशिश में उसके साथ के चार बच्चे भी गहरे पानी में चले गए जहां पर सभी पांचो की डूबने से मौत हो गई। मरने वालों में तीन बच्ची और दो बच्चे शामिल हैं सभी की उम्र 7 से 12 वर्ष के बीच बताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी में परिजनों का हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। वही जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल के द्वारा प्रशासन से मृत सभी बच्चों के परिजनों को मुआवजा देने का भी मांग किया गया।

Share This Article