तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के गांधी विचार विभाग में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती।

Patna Desk

 

 

भागलपुर,आज पूरा भारतवर्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मना रहा है ,इस मौके पर प्रत्येक देशवासी उन्हें नमन कर रहे हैं, इस मौके पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के गांधी विचार विभाग में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, लोगों ने महात्मा गांधी के आदमकद मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित किए साथ ही तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के गांधी विचार विभाग के शिक्षकों एवं कर्मियों ने गांधी से जुड़े कई अनमोल बातों पर प्रकाश डाला, वहीँ कार्यक्रम के दौरान गांधी विचार विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर उमेश प्रसाद नीरज ने कहा की मनुष्य का जीवन शांति अहिंसा सत्य इसके बिना व्यर्थ और अधूरा है इसके लिए बापू के सिद्धांत को सामाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में डालकर ही राष्ट्र की रक्षा व सुरक्षा की जा सकती है, बापू कहा करते थे जो शरीर इस देश की मिट्टी से बना है रोग शोक में उसका उपचार भी तो इसी मिट्टी से मिलेगा साथ ही उन्होंने कहा उनके सच्चाई की बातें और उनके विचार इतने अच्छे थे कि पूरी दुनिया उनके विचारों से प्रेरित है उनके विचारों पर चलकर ही हम बापू को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं।

Share This Article