तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ समन्वय समिति भागलपुर द्वारा आज अपने वेतन में 25% वेतन कटौती को लेकर कुलपति के तालिबानी फरमान पर ना खुश होकर सभी कर्मी अनिश्चितकालीन धरना पर चले गए हैं प्रदर्शनकारी कर्मियों का साफ तौर पर कहना है कि वेतन भुगतान में किसी तरह की बात अगर होगी तो वह कोषांग का काम है विश्वविद्यालय का नहीं वहीं प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 24 घंटे के अंदर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जवाहरलाल ने 25% वेतन कटौती कर भेजने की बात कही जिसको लेकर हम सभी काफी नाखुश हैं हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं वहीं प्रदर्शनकारी काफी नाखुश दिखे प्रदर्शनकारीकर्मी ने कहा यह तालिबानी फरमान हम लोग नहीं चलने देंगे हम लोगों का वेतन कई महीनो से फंसा हुआ रहता है जब भी वेतन मिलने की बात आती है उसमें 25% कटौती की बात कही जाती है यह कहीं से सही नहीं है हम लोग अपने परिवार को ढंग से खाना नहीं मिला पा रहे हैं बच्चों का ट्यूशन नहीं दे पा रहे हैं ,अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो यह हड़ताल और निश्चित कालीन है जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक यह हड़ताल चलता रहेगा यह जानकारी टीएनबी कॉलेज के इकाई अध्यक्ष सतीश मंडल ने दी।