तिलकामांझी में हटाया गया अतिक्रमण, बनाए गए ई रिक्शा चालकों के लिए पिकअप व ड्रॉप प्वाइंट।

Patna Desk

 

भागलपुर,शहर में लगातार जाम की समस्या को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसी के तहत तिलकामांझी चौक पर ई रिक्शा चालकों के लिए पिकअप व ड्रॉप प्वाइंट बनाया गया है। वही सिगनल लाइट के बगल से ई रिक्शा के परिचालन के लिए बाईपास सड़क बनाई गई है। जो रेड लाइट के बगल से गुजरेगी। अक्सर ई रिक्शा चालक बीच सड़क पर ही सवारी को उतारने और चढ़ाने का काम करते थे। जिसको लेकर अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती थी। वहीं इस समस्या को दूर करने के लिए तिलकामांझी में इसकी शुरुआत की गई है और शहर के कई जगहों पर इस तरह की व्यवस्था करने का प्लान बनाया गया है। वही अभी सात दिनों तक इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी और उसके बाद अन्य जगहों पर भी इसे लागू किया जाएगा। जिससे जाम की समस्या से लोगों को निजात मिल पाएगी।

Share This Article