तिलकामांझी विश्वविद्यालय में 46 वां और 47 वां दीक्षांत समारोह 25 अप्रैल को, कार्यक्रम में राज्यपाल रहेंगे मौजूद।

Patna Desk

 

भागलपुर विश्वविद्यालय में 46 वां और 47वां दीक्षांत समारोह का आयोजन 25 अप्रैल को किया जाएगा। कोरोना को लेकर 46 वां दीक्षांत समारोह नहीं हो पाया था। जिसके कारण इस बार दोनों दीक्षांत समारोह को एक ही दिन मनाया जाएगा।

जिसके लिए राज्यपाल ने सहमति दे दी है, और राज्यपाल दीक्षांत समारोह के दौरान मौजूद रहेंगे। वही राज्य के शिक्षा मंत्री को भी विश्वविद्यालय के द्वारा आमंत्रण दिया गया है। दीक्षांत समारोह में 185 गोल्ड मेडल, 2 डिलीड डिग्री, 86 पीएचडी की डिग्री और इसके साथ साथ कुछ डिग्रियां भी दी जाएगी और शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया जाएगा। जिसको लेकर स्टीयरिंग कमिटी बनाई गई है। जिसकी बैठक लगातार की जा रही है। वही 20 कमेटियां भी विश्वविद्यालय के द्वारा बनाई गई है।

Share This Article