NEWSPR डेस्क। राजद सुप्रीमो लालू यादव बीते तीन दिन से पारस हॉस्पिटल पटना में भर्ती हैं। उनकी तबीयत में बार बार उतार चढ़ाव हो रहा है। हालांकि हालत उनकी स्थिर है। कल छोटे बेटे तेजस्वी ने सोशल मीडिया के माध्यम से पिता के लिए दुआ करने की कामना की है। वहीं जानकारी के मुताबिक लालू को अब दिल्ली ले जाया जा सकता है। डॉ उनके हालत की मॉनिटरिंग करेंगे जिसके बाद उनको दिल्ली ले जाया जा सकेगा। हालांकि हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट और उनकी टीम उनको लगातार देख रही।
बता दें कि कल सोशल मीडिया के जरिए छोटे बेटे तेजस्वी ने लालू के चाहने वालों से अपील करते हुए कहा कि ‘हम सभी पारस अस्पताल में हैं। गरीबों के मसीहा लालू प्रसाद का यहां इलाज चल रहा है। हम सभी से अपील कर रहे हैं कि आप लोग अस्पताल न आएं और अपनी जगह पर रहकर ही दुआ करें। वहीं प्रधानमंत्री मोदी से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश तक लगातार सभी उनकी सेहत का हालचाल ले रहे। बता दें कि वह कुछ दिन पहले राबड़ी आवास में सीढ़ियों से गिर गए थे। जिसके कारण उनके कंधे की हड्डी टूट गई है। जिससे उनको सांस लेने में परेशानी हो रही है। इसलिए उनको ऑक्सीजन पर रखा गया है।
उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने उनकी तस्वीर के साथ वीडियो कॉल करते हुए ट्वीट किया था। वहीं उन्होंने एक बार फिर से ट्वीट करते हुए उनके सेहत के लिए कामना करने की बात कही है। बेटी लिखती हैं कि ‘हर बाधाओं से जिसने पाई है मुक्ति, करोड़ों लोगों की दुआएं हैं जिनकी शक्ति।