तीन नए क़ानून को लेकर दुर्गावती पुलिस ने जनप्रतिनिधि व आम जनता को किया जागरूक

Patna Desk

 

NEWSPR DESK-कैमूर के दुर्गावती थाने में तीन नए अपराधिक कानून को लेकर जनप्रतिनिधि व आमजनों में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। वहीं जागरूकता कार्यक्रम में थानाध्यक्ष गिरीश कुमार के द्वारा जनप्रतिनिधियों व आमजनों के बीच तीन नए आपराधिक कानून जिसमे भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारत साक्ष्य अधिनियम लागू कानून के बारे जानकारी दी गई।

वहीं सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस मुख्यालय की ओर से एक बुकलेट दी गयी है, जिससे वह भविष्य में नए कानूनों के प्रावधानों के मुताबिक विधिक कार्रवाई कर सकेंगे। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ऋचा मिश्रा, सब इंस्पेक्टर सतीश कुमार, सब इंस्पेक्टर सुचिता कुमारी, जनप्रतिनिधि में डिंपल सिंह, पिंकू सिंह, रामअवध यादव व सरपंच अशोक सिंह सहित प्रखंड के सभी समाजसेवी व आमजन उपस्थित रहे।

Share This Article