NEWSPR DESK -भागलपुर बिहार सहित देश भर में तीन नए आपराधिक कानून आधी रात के बाद से लागू हो गए हैं, यह कानून है भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता( बीएनएसएस) 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम बीएसए 2023 बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से इसके लिए राज्य में 25000 पुलिस कर्मियों को नए कानून का प्रशिक्षण दिया गया है।
जिसको लेकर आज भागलपुर व भागलपुर के आसपास के सभी थानों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस कानून के बारे में जानकारी दी गई साथ ही साथ कार्यक्रम के दौरान भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने भी बताया कि ऐसे कानून को पारित करने से कई आपराधिक मामले में लगाम लगाया जा सकता है और उसे पर निष्पक्षता से कार्य किया जा सकता है जिसको लेकर हम सभी पुलिस विभाग तत्पर हैं और इस नए कानून को अमल करते हैं साथ ही सभी पुलिसों को संकल्प भी दिलाया गया कि ऐसे नए कानून को शक्ति से पालन कराया जाए।