खगड़िया में फर्जी दरोगा हुआ गिरफ्तार चित्रगुप्त नगर पुलिश ने गिरफ्तार किया ।यह गिरफ्तारी समाहरणालय से हुई है ।
फर्जी दरोगा की पहचान सुपौल जिला के छाता पुर वार्ड नं 7 के दयानन्द यादव के पुत्र अजय यादव के रूप में हुई है ।
बताया जाता है कि तीन माह से खगड़िया सहर में सबइंस्पेक्टर का बर्दी पहन के कर घूम रहा था ।खगरिया जेल रोड में मकान के किराए में रहता था । पुलिश को जब सक हुआ तो इसकी बहाली की जाँच पड़ताल की गई । सही नई पाया गया ।
न्यायिक हिरासत में लेकर ,सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद ,भेजा गया जेल ।