तीन माह से खगड़िया सहर में सबइंस्पेक्टर का बर्दी पहन के कर घूम रहा फर्जी दरोगा हुआ गिरफ्तार।

Patna Desk

खगड़िया में फर्जी दरोगा हुआ गिरफ्तार चित्रगुप्त नगर पुलिश ने गिरफ्तार किया ।यह गिरफ्तारी समाहरणालय से हुई है ।

फर्जी दरोगा की पहचान सुपौल जिला के छाता पुर वार्ड नं 7 के दयानन्द यादव के पुत्र अजय यादव के रूप में हुई है ।

बताया जाता है कि तीन माह से खगड़िया सहर में सबइंस्पेक्टर का बर्दी पहन के कर घूम रहा था ।खगरिया जेल रोड में मकान के किराए में रहता था । पुलिश को जब सक हुआ तो इसकी बहाली की जाँच पड़ताल की गई । सही नई पाया गया ।

न्यायिक हिरासत में लेकर ,सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद ,भेजा गया जेल ।

Share This Article