तीन सूत्री मांगों को लेकर आक्रोश मार्च, नुक्कड़ सभा करते हुए किया गया मुख्यमंत्री का पुतला दहन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के सुपौल से है। जहां तीन सूत्री मांगों को लेकर आज सदर बाजार में आक्रोश मार्च, नुक्कड़ सभा और सीएम का पुतला दहन कार्यक्रम शांति पूर्ण तरीके से किया गया। वार्ड पार्षद अनोज कुमार आर्य उर्फ लव यादव के नेतृत्व में नगर परिषद क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने तीन सूत्री मांगों को लेकर सदर बाजार में आक्रोश मार्च निकाला।

जिसके बाद लोहिया चौक पर नुक्कड़ सभा की गई। उसके बाद अक्रोशित लोगों ने सीएम का पुतला दहन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा की उनकी तीन सूत्री मांगों में बिजली विभाग द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटर हटाने, सिंगल यूज प्लास्टिक के बैन लगाने से पहले इसके उत्पान पर बैन करने सहित नगर परिषद क्षेत्र में रिक्त और सिंचित भूमि से होल्डिंग टैक्स समाप्त करने की मांग शामिल है।

वक्ताओं ने कहा कि मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपेंगे ताकि सरकार तक उनकी मांग पहुंच सके। साथ ही अल्टीमेटम भी दिया गया की उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाएगा तो आंदोलन और तेज करेंगे।

सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट

 

Share This Article