विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2023 के दौरान यात्रियों के ठहरने को लेकर शहर के गांधी मैदान में टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है. जिसका विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने फीता काटकर किया. इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन एसएम सहित कई अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान मंत्री ने टेंट सिटी का निरीक्षण कर वहां दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी भी ली.
इस मौके पर कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि तीर्थ यात्रियों को ठहरने को लेकर टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है. एक साथ लगभग 25 सौ तीर्थ यात्री यहां पर ठहर सकेंगे. इसके अलावा अन्य कई सुविधाएं भी दी गई है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्देश पर पितृपक्ष मेला में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए आवासन, साफ-सफाई व बिजली की समुचित व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन ने भी काफी व्यापक तैयारी की है. पितृपक्ष के दौरान अक्सर वैसे यात्री भी आते हैं जिनके ठहरने के लिए होटल या धर्मशाला की सुविधा नहीं होती है. ऐसे में टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है, जो पूरी तरह से निशुल्क है. यहां जो भी यात्री ठहरेंगे, उनसे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा.