तीसरी सोमवारी को भी हजारों शिवभक्तों ने बाबा गरीबनाथ पर किया जलाभिषेक

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- बिहार के मुजफ्फरपुर में बाबा गरीबनाथ धाम में तीसरी सोमवारी को जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़. अर्घा के माध्यम से किया जलाभिषेक. तीसरी सोमवारी को हजारों श्रदालुओ ने किया जलाभिषेक… बाबा गरीबनाथ और भोले शंकर के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर हुआ भक्तिमय.

 

उत्तर बिहार के बाबा धाम कहे जाने वाले मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में तीसरी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा। कांवरिया पहलेजा घाट से जलबोझी करके आए. बाबा गरीबनाथ मंदिर में पंक्तिबद्ध कांवरिया भोले बाबा के नाम का जयकारा लगाते आगे बढ़ रहे थे.

 

50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं ने बाबा का जयघोष करते हुए भक्ति भाव से पूजा – अर्चना की । बाबा से सुख – समृद्धि और मंगलमय जीवन की प्रार्थना की । बेलपत्र , गंगाजल , फल – फूल , भांग धतूरा आदि का शिवलिंग पर अरघा के माध्यम से अर्पण किया । पूरा क्षेत्र और मंदिर परिसर हर – हर महादेव और बोल बम के जयघोष से गुंजायमान हो गया.

 

मंदिर के प्रधान पुजारी विनय पाठक ने बताया कि अधिकमास के सावन में मेरे जीवन का पहला सोमवारी है. जिसमें इतना कांवरिया आए है. आज तक ऐसा नहीं हुआ था श्रद्धालुओं और कांवरियों में भ्रांतियां खत्म हो रहा है । इतनी बड़ी संख्या में अधिकमास में भी जलाप्रण हो रहा है।

 

ये हम सनातनियों और हिंदू धर्म के लिए बड़ी उपलब्धि है. अधिकमास पड़ने के कारण इस बार सावन 59 दिनों का होगा । ऐसा संयोग 19 वर्षों के बाद आया है । दो महीने में आठ सोमवार पड़ेंगे । सावन 31 अगस्त तक रहेगा । पहला सोमवार 10 जुलाई को और अंतिम सोमवार 28 अगस्त को होगा.

 

Share This Article